Loading...
अभी-अभी:

बाल अपराधियों को सुधारने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज से

image

Nov 26, 2016

इंदौर। बाल अपराधियों को अपराध की दुनियां से निकाल कर, उन्हें नए जीवन की ओर ले जाने के लिए आज हाईकोर्ट इंदौर और यूनिसेफ के द्वारा  दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। ब्रिलियंट कन्वेंशन  सेंटर में आयोजित हो रही इस कार्यशाला में इंदौर, उज्जैन और होशंगाबाद संभाग के 16 जिलों के अधिकारी, जिला न्यायालयों के न्यायाधीश ,बाल न्यायालयों के न्यायाधीश और सरकारी संगठनों के पदाधिकारी भाग ले रहे हैं।

पहले दिवस की कार्यशाला का शुभारंभ हाईकोर्ट के जस्टिस एसके सेठ ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में इंदौर हाई कोर्ट के प्रशासनिक जज जस्टिस पीके जायसवाल और हाई कोर्ट और जिला कोर्ट के कई न्यायाधीश भी उपस्थित है। इस कार्यशाला में मंथन किया जा रहा है कि बच्चे बाल अपराध की ओर क्यों बढते है ? और कार्यशाला में इस बात का भी मंथन किया जाएगा की मप्र में किशोर न्याय के प्रावधानों की क्या स्थिति है। वहीं इस कार्यशाला में इस बात पर भी विचार किया जाएगा कि किशोर न्याय के प्रावधानों के अनुसार क्या उपाय किया जाएं कि अपराध की दुनिया में  प्रवेश कर चुके बच्चों को किस तरह आम बच्चों की तरह उनकी रूचि के अनुसार सही दिशा  में आगे बढाया जाए।