May 13, 2018
राजधानी भोपाल में नगर निगम की लाख कोशिशों के बाद भी रहवासियों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है कई वार्डों में पानी की किल्लत और लोगों को हो रही परेशानी ने नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी है, बता दें राजधानी भोपाल में पानी की किल्लत को दूर करने और लोगों तक उनकी जरुरत का पानी पहुंचाने के महापौर आलोक शर्मा सहित निगम प्रशासन चाहे लाख दावे कर रहे हों लेकिन,लगातार हो रही पानी की किल्लत ने महापौर और निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।
जनता पानी के लिए परेशान
पानी की किल्लत से जूझ रहे राजधानी के कई वार्डों के रहवासियों ने निगम पर लापरवाही और भेदभाव करने का आरोप लगाया है पानी के परेशान हो रहे रहवासियों का कहना है कि निगम प्रशासन दावे करता है कि हर एक वार्ड और क्षेत्र में लोगों के पानी की व्यवस्थाएं पर्याप्त है।लेकिन ऐसा है नहीं क्योंकि लोग पानी के लिए परेशान हैं पर लोगों की जरुरत का पानी व्यक्ति विशेष के फोन आने पर उनके लिए भेज दिया जाता है और जनता वहीं की वहीं पानी के लिए परेशान होती रहती है।
शिकायत दर्ज होने के बावजूद पानी की नहीं हुई व्यवस्था
हम लोगों की कई कई दिनों से पानी के टैंकर के लिए शिकायत दर्ज है किंतु अभी तक पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई जब पंप हाउस पहुंचे तो जो टैंकर यहां मौजूद हैं उनके खराब होने की जानकारी मिली। निगम के पास जो टैंकर हैं वो पुराने हैं और ज्यादातर समय खराब ही पड़े रहते हैं और जो सही हैं वो व्यक्ति विशेष सेवा में लगे रहते हैं ऐसी व्यवस्थाओं के चलते भोपाल की जनता पानी के त्राहि-त्राहि कर रही हैं लेकिन, निगम प्रशासन के कानों पर जूं भी नहीं रेंग रही है।