May 13, 2018
कसरावद के नर्मदा किनारे के ग्राम कठोरा गांव के नजदीक बाप बेटे का शव मिलने से छेत्र में सनसनी फैल गई घटना को लेकर मृतक के परिजनों का कहना है कि उन दोनों की हत्या हुई है क्यों की दोनों के सिर में धारदार हथियार के चोट के निशान है।
कसरावद के बलकवाड़ा थाना के खलटाका चौकी क्षेत्र मैं शनिवार रविवार की दरमियान रात को नर्मदा तट के ग्राम चिचली कठोरा के बीच पिता-पुत्र की लाश मिली मृतक की पहचान बादल सिंह पिता भारत सिंह सिसोदिया 38 वर्ष निवासी कठोरा व उसके पुत्र निर्मल सिंह बादल सिंह सिसोदिया उम्र 13 वर्ष निवासी कठोरा के रूप में हुई मृतक के भांजे मंगल ने बताया कि मराल फाटे पर मामा की दुकान है वही मेरी मोबाइल शॉप है शनिवार रात लगभग 11:00 बजे मैं मामा और मामा का लड़का निर्मल तीनों एक मोटरसाइकिल से घर आने के लिए निकले मामा ने अपने भांजे को चीचली घर छोड़ा और दोनों अपने घर कठोरा जाने के लिए रवाना हुए रात लगभग 3:00 बजे भांजे के पास मृतक मामा के घर से फोन आया की मामा घर नहीं पहुंचे तब चिचली निवासी भांजा अपने पापा को लेकर निकले तो रास्ते में उसके मामा और उनके लड़के की लाश बाइक के पास पड़ी हुई मिली।
वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सहित एसडीओपी हेमन्त चौहान घटना स्थल पर पहुचे ओर जांच की बात कही पुलिस ने भी प्रथम दृश्या में हत्या की बात कही है।