Aug 27, 2016
भोपाल। धर्म के आधार पर वेतन भोगियों की छुट्टी बाँटने पर प्रदेश में विवाद खड़ा हो गया है।
जानकारी के अनुसार 24 अगस्त को वेतन भोगियों को छुट्टियों की नई सूची जारी हुई है जिसमें साफ लिखा है कि हिंदू कर्मचारी, दूसरे धर्म के त्यौहार पर छुट्टी नहीं लेंगे। वही दुसरी मुस्लीम जन्माष्टमी या अन्य त्यौहार पर छुट्टी नहीं लेंगे ।
कर्मचारियों का कहना है कि वो अभी तक सारे त्यौहार मनाते आएं हैं. दीवाली पर उनके घर मुस्लिम साथी भी आते हैं और ईद पर वो अपने मुसलमान साथियों के घर खुशियों में शरीक होते हैं लेकिन इस आदेश से वो अब ऐसा नहीं कर पाएंगे.