Jul 24, 2023
सावन के तिसरे सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली गई. इस शाही सवारी में शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ शामिल हुए. इस दौरान सीएम का अलग अंदाज देखने को मिला. वे महाकाल की भक्ति में रमें हुए सड़कों पर बजाते हुए दिखे. सावन के महीने में महाकाल के दर्शन का खास महत्व माना गया है. उज्जैन में विश्व प्रसिध्द ज्योतिरर्लिग महाकाल के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. इस खास पर्व के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पत्नी साधना सिंह और अपने पूरे परिवार के साथ महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंचे.
झांझ बजाते हुए दिखे सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन में भगवान महाकाल की शाही सवारी में शामिल हुए. उन्होेने दोनों हाथों को उपर उठाकर झांझ बजाई. सीएम ने महाकाल की सवारी में शामिल होने से पहले परिवार सहित भगवान का पूजन औऱ अभीषेक किया. सीएम शिवराज ने महाकाल को साष्टांग प्रणाम किया. इसके पहले नंदीहॅाल में बैठकर भगवान की आराधना की.
ऐसे निकली शाही सवारी
शाही सवारी के दौरान पालकी में चंद्रमौलेश्वर औऱ हाथी पर मनमहेश की प्रतिमा के अलावा गरुड़ पर सवार भगवान शिव तांडव की प्रतिमा थी. इस शाही सवारी को देखने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ था. गाजे-बाजे के बीच सज-धजकर बाबा महाकाल निकले. उनके आगे-पीछे भक्त नाचते और झूमते हुए चल रहे थे.








