Loading...
अभी-अभी:

स्वराज की टीम ने शहर की 10 से अधिक आंगनबाड़ियों पर पहुँचकर साफ सफाई का लिया जायजा

image

Sep 20, 2018

राजेश निम्भोरकर : बुरहानपुर शहर की आंगनवाड़ियों के पास इतनी गंदगी पनप गई है कि अब पालक बच्चों को आंगनवाड़ी भेजने से भी कतरा रहे है कार्यकर्ताओं की माने तो जब किसी अधिकारी या नेता का दौरा होता है उस समय तो साफ सफाई हो जाती है उसके बाद कोई भी इस और सुध नही लेता कार्यकर्ता की बात को जानने के लिए स्वराज की टीम ने शहर की 10 से अधिक आंगनवाड़ियों पर पहुँचकर साफ सफाई का जायजा लिया।

जिसमे यह बात सामने आ गई कि आंगनवाड़ियों के बाहर विभिन्न क्षेत्रों से कचरा जमा कर फेंका जाता है यही नहीं आंगनवाड़ी के बाहर आवारा पशु घूमते रहते है जिस कारण कई बार दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है स्वराज की टीम ने कार्यकर्ताओं से भी बात की जिसमे कार्यकर्ताओ ने बताया कि कई बार विभाग के अधिकारियों को इस बारे में बताया पर कोई कार्यवाही नही हुई जिस कारण आंगनवाड़ी में बच्चों की उपस्तिथि भी कम हो रही है।

गंदगी के कारण बच्चे बीमार हो रहे है वहीं पालक भी बच्चों को आंगनवाड़ी नही भेज रहे , पूरे देश मे पोषण माह के साथ ही स्वछता पखवाड़ा चल रहा है और दोनों कार्यक्रमों से यह आंगनवाड़ीया कोसों दूर है एक और हम बच्चों में पोषण की बात कर रहे है वही दूसरी और गंदगी के कारण बच्चे बीमार हो रहे है। इस सम्बंध में जब जवाबदारों से बात की गई तो उन्होंने गंदगी पर चिंता तो जताई पर इस गंदगी को किस तरह आंगनवाड़ियों के पास से हटाया जाएगा इसका कोई जवाब नही दिया।