Loading...
अभी-अभी:

मानसिक तनाव से परेशान युवक ने की नाईट्रोजन गैस के पाईप को मुँह में लगाकर आत्महत्या

image

May 30, 2024

आत्महत्या का यह अनोखा तरीका आपको भी हैरान कर देगा।भोपाल में एक युवक का नाईट्रोजन गैस सिलेंडर के पाईप को मुंह में भीतर डालकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।दरअसल, राजधानी की मिसरोद पुलिस ने मंगलवार रात जाटखेड़ी स्थित निरूपम रॉयल इमारत के एक फ्लैट से युवक की दो-तीन दिन पुरानी लाश बरामद की है।यह लाश एक 31 वर्षीय युवक की है,जिसने बड़े ही पेचीदा ढंग से आत्महत्या की, पहले उसने अपने मुँह को पॉलिथन से कसकर बाँधकर अपने सिर और चहरे को कवर कर लिया फिर नाईट्रोजन सिलंडर के पाईप को अपने मुँह के अंदर डाल कर उसे चालू कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, युवक मानसिक तनाव से ग्रस्त था।मरने के पहले उसने अपने जज़बातों को 4 पन्नो के लेटर में व्यक्त किया।जिसमें उसने लिखा कि वह अपने जीवन की न कामियों से तंग्गा चुका है। अब तक जो भी हासिल करने की कोशिश की उसमें केवल असफलता ही मिली है।इसके साथ उसने अपनी मौत के तरीके का जिक्र भी इन पन्नो में किया था।आपको बता दें कि युवक के मौत की जानकारी उसके पड़ोसी कदम केदार ने दी,कदम केदार ने बताया कि बाई का पता लगाने के लिए जब उसने युवक को फोन लगाया तो उसका फोन स्विचऑफ मिला। उसके बाद उसने दरवाजा खटखटाया तो युवक ने दरवाजा भी नहीं खोला। काफी प्रयास करने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो केदार ने इसकी सूचना मिसरोद पुलिस को दी।

पुलिस के अनुसार सिद्धार्थ खुराना लखनऊ का रहने वाला था। जो फिलहाल जाटखेड़ी स्थित निरूपम रॉयल में एक फ्लैट में किराए से रहता था। सिद्धार्थ पहले एक आईटी कंपनी में काम करता था, लेकिन पिछले करीब छह महीने से वह घर पर ही रह रहा था। पुलिस इस केस को आत्महत्या के अलावा दूसरे ऐंगल से भी देख रही है।फिलहाल जाँच जारी है।

 

Report By:
Author
Swaraj