May 30, 2024
ग्वालियर इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं।जहां नौतपा में ग्वालियर इस तरह तप रहा है जिससे न केवल इंसान का जीवन मुश्किल हो रहा है लेकिन आज पशु-पक्षी भी गर्मी से जूझ रहे हैं।इस साल की गर्मी ने बीते कई दशकों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है। मंगलवार को ग्वालियर में पारा 47.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया था।
ग्वालियर में बुधवार 46 डिग्री तो गुरुवार को दोपहर 2 बजे पारा 44 डिग्री तक पहुंच गया। आपको बता दें कि स्वतंत्र भारत में यह पहली बार है, जब तापमान ने ग्वालियर ने यह आंकड़ा छुआ है। लगातार भीषण गर्मी अब जानलेवा भी बन रही है, मंगलवार को हीट स्ट्रोक के चलते दो लोगों की मौत हो गई थी, वहीं बुधवार को भाई-बहन और एक ऑटो चालक की गर्मी से मौत हो गई थी। इसके बाद 24 घंटे में गर्मी से मरने वालों की आँकड़ा 5 हो गया।
नौतपा में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है। साथ ही दिन और रात के तापमान में कोई खास अंतर नजर न आने के चलते गर्मी से लोगों की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है। जिसकी वजह से गर्मी से मौत के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं।आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर चम्बल सम्भाग में सीवियर लू की मार रहेगी। ग्वालियर के लिए आज भी रेड अलर्ट जारी किया गया है ।आगामी 24 घंटों में भी पारा 47 डिग्री सेल्सियस से नीचे उतरने की संभावना नहीं है।
