Jun 21, 2024
यूजीसी यानी की विश्वविधालय अनुदान आयोग ने देशभर की कई निजी और सरकारी यूनिवर्सिटी को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है. इनमें मध्यप्रप्रदेश की भी 16 यूनिवर्सिटी शामिल है. जिनमें 7 सरकारी है तो 9 प्राइवेट है.
विश्वविधालय अनुदान केंद्र ने कई विश्वविधालयों को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है. इनमें मध्यप्रदेश की भी 16 यूनिवर्सिटी शामिल है. बताया गया है की इनमे 7 सरकारी यूनिवर्सिटी है और 9 प्राइवेट यूनिवर्सिटी है. इसका कारण यह है की इन सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी ने यूजीसी के नियम के तहत समय पर विश्वविधालय में लोकपाल की नियुक्ति नहीं करी थी जिसके चलते यूजीसी ने यह बड़ा कदम उठा लिया है. इनमे भोपाल की 2 , इंदौर की 3 औप सीहोर , देवास , नीमच , सागर की एक-एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी शामिस है.
डिफॉल्टर घोषित हुई सरकारी यूनिवर्सिटी के नाम
राजीव गांधी प्रोधोगिक यूनिवर्सिटी , भोपाल
माखनलाल चतुरर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार यूनिवर्सिटी , भोपाल
मध्यप्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी ,जबलपुर
जवाहारलाल नेहरु कृषी विश्वविधालय , जबलपुर
नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविधालय , जबलपुर
राजा मान सिंह म्यूजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी , ग्वालियर
राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविधालय , ग्वालियर