Jun 17, 2024
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 जून यानी कल विधायक के पद से इस्तीफा दे सकते हैं। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने बुदनी से विधानसभा चुनाव जीता था,लेकिन अब वे इस पद से इस्तीफा दे देगें। संविधान के एक प्रावधान में कोई भी व्यक्ति विधायक और सांसद दोनों एक ही समय पर नहीं रह सकता है, जिसके चलते चयनित व्यक्ति को किसी एक पद से इस्तीफा देना पड़ता है।
लोकसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान ने भारी मात्रा में विदिशा की सीट जीती थी। जिसके बाद लोकसभा चुनाव में जीती एनडीऐ गठबंधन के द्वारा उन्हें मंत्री मण्डल में शामिल कर लिया गया। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान को मंत्री मण्डल में कृषि मंत्रायल दिया गया है, जिसके चलते अब वे बुदनी से विधायकी पद से इस्तीफा देंगे।
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले की बुदनी विधानसभा सीट से विधायक है। बुदनी विधानसभा सीट से शिवराज सिंह चौहान ने लगातार पाचवीं बार जीत हासिल की थी। अब शिवराज सिंह चौहान विदिशा संसदीय सीट से सांसद भी बन गए हैं, तो उन्हें ऐसे में एक पद छोड़ना होगा। शिवराज सिंह चौहान आज या कल बुदनी विधानसभा सीट से अपनी विधायकी से इस्तीफा दे सकते हैं।
