Jun 17, 2024
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक नई पहल की शुरुआत की गई है, जो हमारी कहीं न कहीं प्रेरणा बन सकती है। इंदौर में भीषण गर्मी के चलते मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक नई पहल और इंदौर के नाम गिनीस वर्लड रिकॉर्ड बनाने का संकल्प लिया है। बता दें कि भीषण गर्मी से बचने के लिए इंदौर में जुलाई के दूसरे सप्ताह में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में 51 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इस पहल के तहत एक दिन में 11 लाख पौधे लगाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य भी रखा गया है।
कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि इस पहल के अंतर्गत 20 लाख पौधे लगाए जाऐंगें, जिसमें 15 लाख इंदौर नगर निगम के द्वारा लगाए जाऐंगें और 5 लाख पौधे इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा लगाए जाऐंगें। एक इंटरव्यू के दौरान विजयवर्गीय ने बताया कि गिनीज वर्लड रिकॉर्ड की एक टीम कुछ दिनों में इंदौर आने वाली है, जब इस रिकॉर्ड को दर्ज किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री विजयवर्गी ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत देश भर में लगाए जाने वाले 140 करोड़ पेड़ लगाने के अभियान में इंदौर को नंबर 1 लाने की इस कोशिश को सफलता मिलेगी। बता दें कि इंदौर में 7 से 14 जुलाई के बीच 51 लाख पौधे लगाए जाएंगे और इस अभियान की शुरुआत 16 जून से हो चुकी है। इसकी शुरुआत सबसे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के व्रक्षा रोपण से की गई। कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि इंदौर में 3000 लोकेशन पर पौधे लगाए जाएंगे, जिनकी मैप पर जियो टैगिंग भी की जाएगी। इसकी वेबसाइट के द्वारा प्लांट की लोकेशन को भी देखा जा सकता है।
