May 31, 2024
यह बात सब को पता है की तंबाकू कितना जानलेवा है. इस बात को लेकर भी सभी अवगत है की तंबाकू का शौक जहर बनकर अपने साथ जीवन तक ले जा सकता है लेकिन इसके बाद भी हर जगह तंबाकू के शौकिन मिल ही जाएंगे. हर चौराहे पर अपने मुंह में जहर भरे हुए लोग बेफिक्र मिलेंगे. इस जहर को सड़को पर भी थूंकते हुए दिन भर में कई लोग आपकी नजर में भी आते ही होंगे.
तंबाकू से होनी वाली बिमारीयों के बारे में जान ले या फिर तंबाकू को ही अपनी जान दे...
शौक से तंबाकू खाने वालो को डायबिटिज , मुंह का कैंसर , ओरल इन्फेक्शन , बैक्टीरियल निमोनिया होने के पूरे चांस रहते है.
शरीर के लिए जो बिलकुल भी ठीक नही , उन्ही केमिकल से बनता है तंबाकू
कुछ वक्त पहले केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को तंबाकू के बारे में रिपोर्ट यह कहते हुए सौपी थी की इसमे 28 केमिकल ऐसे है जिनसे कैंसर हो सकता है और तंबाकू में सीसे और तांबे जैसे हैवी मेटल्स भी पाए गए थे.इस रिपोर्ट को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमली वेलफेयर ने 2003 और 2010 के बीच देशभर में कई लैब टेस्ट करने के बाद तैयार किया था.
प्रदेश में तंबाकू से हर महिने इतनी मौते होती है
मध्यप्रदेश में लगातार तंबाकू से हो रही मौते बढ़ती जा रही है. हर महिने प्रदेश में कम से कम 4000 मौते सिर्फ तंबाकू से ही हो रही है.
मध्यप्रदेश पर कलंक लगाता हुआ तंबाकू..
बात करे मध्यप्रदेश सरकार की तो करीब 4 हजार करोड़ रुपय सरकार तंबाकू के उप्पादों से टैक्स के रुप में कमाती है. गुटखा और खैनी का सेवन करने से ओरल कैंसर की संख्या में मध्यप्रदेश दूसरे नंबर पर आता है.
संकल्प ले और तंबाकू छोड़े
आज WORLD NO TABACCO DAY पर अपनी इच्छा शक्ति बड़ाते हुए यह संक्लप ले की आज से ही तंबाकू के नाम पर बिक रहे जहर को छोड़ेंगे और अपने साथ-साथ अपने परिवार की भी सुरक्षी करेंगे