May 31, 2024
मध्यप्रदेश का उज्जैन वर्ल्ड फेमस है क्योंकि वहां विराजित है बाबा महाकाल , राजाधिराज बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए लोग अपने मन में आस्था लिए दूर दूर से आते है. लेकिन कई बार श्रद्धालुओं को सामना करना पड़ता है अव्यवस्था का. मंदिर से आये दिन ऐसे विडियो वायरल होते है जिनमें सिक्योरिटी गार्ड से श्रद्धालु लड़ते झगड़ते हुए दिखते है. ऐसे में कई सवालों के घेरे में मंदिर प्रशासन आता है.
ऐसा एक और विडियो सामने आया है जिसमें श्रद्धालु और सिक्योरिटी गार्ड के बीच में विवाद इतना बड़ गया की बात हाथा पाई तक पहुंच गई. पूरा मामला जब गरमा गया तब लाईन में लगे लोग दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे लेकिन सिक्योरिटी गार्डस ने कुछ लोगो के पहले ही अंदर भेज दिया जिसे देखकर वहां जो भक्त लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, वो भड़क गये. उन्होने अपना विरोध दर्ज किया. लेकिन बात सिर्फ बात तक नही रही. भीड़ भी बेकाबू हुई औऱ फिर एक दूसरे के ऊपर चले लात और घूसे. पूरे मामले का विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो गया. मंदिर प्रशासन को सफाई देनी पड़ी और उन्होने कहा की हाथापाई करने वाले गार्डस और मंदिर समिति के र्निदेशक को हटा दिया गया है. प्रशासन का यह भी कहना है की लड़ाई दोनो पक्षो से हुई है तो सीसीटीवी की फूटेज को देखकर श्रद्धालुओं पर भी कर्रवाई की जाएगी.
लेकिन अब सवाल यह है कि आये दिन ही मंदिर से ऐसी खबरे क्यो आती है. महाकाल मंदिर आस्था का केंद्र है और वहां श्रद्धालु बड़ी तादाद में आते है. ऐसे में वो वहां से अच्छी यादे लेकर जाए इसका पूरा ध्यान मंदिर प्रशासन को रखना चाहिए.