Jul 22, 2023
मध्यप्रदेश मे भारी बारिश का दौर जारी है. तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है. उज्जैन मे शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से कई मंदिर जलमग्न हो गए है. बढ़ते जलस्तर के कारण आज विश्व मे एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिग महाकाल मंदिर परिसर मे पानी भर गया. इस कारण मंदिर मे दर्शन के लिए पहुंचने वाले दर्शनार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. महाकाल मंदिर के गणेश मंडपम मे बारिश का पानी भर गया.
शिप्रा नदी फिर उफान पर
शहर मे हो रही झमाझमा बारिश से नदी फिर उफान पर आ गई. यह ईस हफ्ते मे तीसरा मौके है जब नदी उफान पर है. उज्जैन शहर औऱ आसपास के क्षेत्रो में हो रही लगातार बारीश से नदी उफान पर है. वही इंदौर के यशवंत सागर के गेट भी खोल दिए गए है और इसी कारण से शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. जलस्तर बढ्ने से नदी के आसपास के सभी मंदिर भी जलमग्न नजर आए. मौसम विभाग के अनुसार , अभी वर्षा का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने उज्जैन मे बारीश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में मंदिर प्रबंधन इस परेशानी को दूर करने के लिए प्रयास कर रहा है. सावन के कारण अब भक्त भी बाबा महाकाल के दर्शन के लिए लगातार पहुंच रहे है. जिसके कारण उज्जैन मे भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है. शहर के एटलस चौराहा , नई सड़क, तोपखाना सहित अन्य सड़के जलमग्न हो रही है.








