Nov 28, 2016
इंदौर। रविवार शाम को एक बाघिन पिंजरा फांदकर बाहर आ गई। बाघिन को पिंजरे से बाहर देखकर हर किसी के होश उड़ गए। दरअसल, रविवार को पूरे दिन 15 महीने की इस बाघिन जमना के अलग ही तेवर देखने को मिल रहे थे। वह कई बार सैलानियों पर गुर्रा रही थी। वह कई बार बाहर आने की कोशिश कर रही थी, जिसे एक सैलानी ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया।
जमना के पिंजरे से बाहर आने के बाद चिड़ियाघर में मौजूद हजारों दर्शकों में अफरा-तफरी मच गई। अधिकांश लोगों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया, जबकि कुछ लोगों ने प्राणियों के लिए बने अस्पताल और टॉयलेट में छुपकर अपनी जान बचाई। चिड़ियाघर और वन विभाग के अमले ने करीब डेढ़ घंटे बाद मांस का लालच देकर बाघिन को दोबारा पिंजरे में लाया, जिसके बाद हर किसी ने राहत की सांस ली।