Apr 5, 2023
भोपाल. बरकतुल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) के कुछ अन्य विभागों सहित कुल विश्वविद्यालयों की संख्या चालू वर्ष में बढ़ाई गई है। इस बार बीयू के यूजी और पीजी कोर्स में भी सीयूईटी के तहत प्रवेश दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) की घोषणा कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, इस साल कुल 242 यूनिवर्सिटी सीयूईटी यूजी के तहत अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए कैंडिडेट्स का एडमिशन करेंगी। पिछले साल केवल 92 विश्वविद्यालयों ने इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया था। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कुल 16.85 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, जिनमें से 13.95 लाख छात्रों ने आवेदन किया है।
सीयूईटी यूजी के लिए इस साल पिछले साल के मुकाबले 4 से 5 लाख ज्यादा कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में 41 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसके लिए परीक्षा मई में होगी। बीयू में प्रवेश के लिए छात्रों को सीयूईटी के तहत आवेदन करना होगा।
पिछले साल बीयू ने सीयूईटी के तहत पांच यूजी कोर्स में एडमिशन लिया था। इसमें करीब 12 हजार आवेदन आए थे। इसके बाद 50 फीसदी सीटें खाली रह गईं। इसके बाद शेष बची सीटों पर 12वीं में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया गया।इस सत्र में यूजी और पीजी कोर्स में सीयूईटी के तहत आठ दाखिले किए जाएंगे। पिछले साल सीयूईटी के तहत पांच यूजी कोर्स में दाखिला लिया गया था। इस बार इस परीक्षा के तहत आठ यूजी और 66 पीजी कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा। मई में परीक्षाएं होंगी।