Dec 28, 2022
भोपाल । नये वर्ष के जश्न व अन्य गतिविधियों के दौरान राज्य सरकार ने प्रदेशभर में सुरक्षा के सख्त इंतजाजम का फैसला किया है। गृह विभाग ने सभी जिले के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि इस दौरान पैनी निगाहे रखी जायें तथा गड़बड़ी करने वालों पर एनएसए की कार्रवाई तक की जाए। बताया जा रहा है कि खुफिया पुलिस को किसी गड़बड़ी की संभावना का इनपुट मिला है। पुलिस को सम्प्रादायिक सोहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा गया है। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 'नववर्ष अवकाश' के पूर्व निवाड़ी जिले में चल रहे तीन दिवसीय गढ़कुण्डार महोत्सव में शामिल हुए।
निवाड़ी जिले के प्रभारी लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव भी मुख्यमंत्री के साथ गढ़कुण्डार महोत्सव में सम्मिलित हुये हैं। महोत्सव का आयोजन 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा रहे है।
नए साल का स्वागत पुंडुचेरी में मुख्यमंत्री आज शाम सपरिवार पांडिचेरी रवाना हो रहे हैं, जहां वे तीन दिन रहेंगे और नये साल स्वागत करेंगे। इसके बाद वे हर वर्ष की तरह दो जनवरी को शिर्डी पहुंचेंगे तथा दर्शन के बाद इसी दिन शाम को भोपाल लौटेंगे। इसके पहले की मुख्यमंत्री नव वर्ष के मौकों पर सहपरिवार बाहर जाते रहे हैं।
ग्वालियर में बिरयानी सेंटर चलाने वाले एक व्यापारी के साथ 12 हजार रूपए की ठगी
ग्वालियर के डबरा इलाके की दर्शन कॉलोनी में बिरयानी सेंटर चलाने वाले एक व्यापारी के साथ 12 हजार रूपए की ठगी का मामला आज एसपी ऑफिस जनसुनवाई के दौरान सामने आया है। पीडित संजय कुमार साहू को आर्मी में बिरयानी सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर यह धोखाधड़ी की गई जिसके बाद उसे लिंक भेजी गई और लिंक शेयर करते ही उसके खाते से 1 हजार रूपए उड़ गए।
ग्वालियर के डबरा इलाके की दर्शन कॉलोनी में बिरयानी सेंटर चलाने वाले एक व्यापारी के साथ 12 हजार रूपए की ठगी का मामला आज एसपी ऑफिस जनसुनवाई के दौरान सामने आया है। पीडित संजय कुमार साहू को आर्मी में बिरयानी सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर यह धोकाधडी की गई जिसके बाद उसे लिंक भेजी गई और लिंक शेयर करते ही उसके खाते से 1 हजार रूपए उड गए जिसके बाद उसने दोबारा ठगों को फोन किया तो उन्होने फिर से रूपए भेजने की बात कही औश्र इस तरह से उसके खाते से तकरीबन 12 हजार रूपए कट गए जिसके बाद फरियादी ने आज एसपी ऑफिस जनसुनवाई पहुंच कर मदद की गुहार लगाई और पुलिस अधिकारियों ने मामले को क्राईम ब्रांच भेजा है जिससे ठगों को जल्द दबोचा जा सके।








