Loading...
अभी-अभी:

सुशांत की हत्या हुई-आंखों पर मारे मुक्के, ठाकरे की भूमिका पर फिर सवाल

image

Dec 28, 2022

करीब ढाई साल बाद अभिनेता सुशांत राजपूत की मौत के मामले में नया तूफान खड़ा हो गया है। कूपर अस्पताल के अटॉप्सी स्टाफ ने चौंकाने वाला दावा किया है। इसमें कहा गया है कि जब सुशांत की डेडबॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया तो उनकी आंख पर ऐसे निशान थे जिससे लगा उन्हें किसी ने कई मुक्के मारे हैं।

वहीं आज एकनाथ शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले ने सुशांत की मौत में आदित्य ठाकरे की इन्वॉल्वमेंट पर सवाल उठाया है। शेवाले का कहना है कि सीबीआई की जांच में ये सामने आया था कि रिया चक्रवर्ती को किसी एयू ने 44 बार कॉल किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कूपर अस्पताल के आटोप्सी स्टाफ में शामिल रूपकुमार शाह ने बताया, 'मैं उस टीम का हिस्सा था जिसने सुशांत की बॉडी का पोस्टमॉर्टम किया था, और मैंने देखा था कि उन्हें बहुत चोटें आई थीं, उनकी कई हड्डियां भी टूटी थीं।

तब मैं मीडिया के सामने नहीं आ पाया, क्योंकि मुझे उस समय की उद्धव सरकार पर भरोसा नहीं था । 'उन्होंने बताया 'सुशांत ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उनका मर्डर हुआ था। उनके निधन के वक्त हमें कूपर हॉस्पिटल में पांच बॉडीज मिली थीं। हमें बताया गया कि इनमें से एक बॉडी व्हीआईपी की है।

जब हम पोस्टमॉर्टम करने गए तो पता चला कि ये बॉडी सुशांत सिंह राजपूत की है। हमने देखा सुशांत की बॉडी पर चोट के काफी निशान थे। गर्दन पर भी दो-तीन चोट के निशान दिख रहे थे। पोस्टमॉर्टम की रिकॉर्डिंग होनी चाहिए थी, लेकिन बड़े अधिकारियों को सिर्फ फोटो लेने की इजाजत मिली थी, इसलिए हम लोगों ने भी आदेश का पालन किया।'