Loading...
अभी-अभी:

इंदौर जिले में 797 मिलीमीटर औसत वर्षा

image

Aug 28, 2016

इंदौर। जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक 797.54 (करीब 32 इंच) मिलीमीटर औसत वर्षा हो चुकी है। यह गत वर्ष आज दिनांक तक दर्ज की गयी औसत वर्षा से लगभग 12 इंच कम है। जिले में गत वर्ष आज दिनांक तक 1097.48 मिलीमीटर (लगभग 44 इंच) औसत वर्षा हुई थी।
भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी मानसून सत्र में अब तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 768 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 557.10 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 962.60 मिलीमीटर, देपालपुर क्षेत्र में 915 मिलीमीटर और गौतमपुरा क्षेत्र में 785 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी है। गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 1062.40 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 823 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 1033 मिलीमीटर, देपालपुर क्षेत्र में 1391 मिलीमीटर और गौतमपुरा क्षेत्र में 1178 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी थी।