Dec 4, 2025
भोपाल मेट्रो को मिला ‘ग्रीन सिग्नल’: दिसंबर में ही पटरी पर दौड़ेगी मेट्रो, PM दिखा सकते हैं हरी झंडी
भोपालवासियों का लंबा इंतजार खत्म! मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर (CMRS) ने भोपाल मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर को पूर्ण सुरक्षा मंजूरी दे दी है। दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं और पहले यात्री भी बन सकते हैं। सुभाष नगर से AIIMS तक 6.22 किमी का ये कॉरिडोर जल्द ही आम लोगों के लिए खुल जाएगा।
CMRS की तीन बार कड़ी जाँच, सब कुछ मिला परफेक्ट
12 से 15 नवंबर तक CMRS टीम ने भोपाल में डेरा डाला। कमिश्नर नीलाभ्र सेनगुप्ता के नेतृत्व में ट्रैक, ट्रेन, सिग्नलिंग, थर्ड रेल, ब्रेकिंग सिस्टम, फायर सेफ्टी, लिफ्ट-एस्केलेटर तक हर चीज की बारीक जाँच हुई। पानी डालकर ढलान और जल-निकासी भी परखी गई। तीन चरणों में हुई इस सघन जाँच के बाद आखिरकार ‘सब कुछ ठीक’ की रिपोर्ट मिल गई।
दिसंबर में लोकार्पण, PM मोदी बन सकते हैं पहला यात्री
13 दिसंबर की तारीख पर विचार चल रहा है, लेकिन तारीख आगे भी खिसक सकती है। प्रधानमंत्री कार्यालय से हरी झंडी मिलते ही कमर्शियल रन शुरू। संभावना है कि PM मोदी भोपाल आकर खुद मेट्रो में चढ़ें और पहला सफर करें, जैसे इंदौर में वर्चुअली किया था। हालांकि वर्चुअल लोकार्पण की संभावना भी पूरी तरह खारिज नहीं हुई है।
पहले मैनुअल टिकट, फिर आएगा ऑनलाइन सिस्टम
शुरुआती दिनों में टिकट मैनुअली काटे जाएँगे क्योंकि तुर्की की टिकटिंग कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द हो चुका है। नई एजेंसी आने तक इंदौर मेट्रो की तरह मैनुअल सिस्टम ही चलेगा। स्टेशनों पर कुछ छोटे-मोटे काम अभी बाकी हैं, लेकिन कमर्शियल रन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
प्रायोरिटी कॉरिडोर के 8 स्टेशन तैयार, अगला नंबर करोंद और रत्नागिरी का
सुभाष नगर, केंद्रीय स्कूल, DB मॉल, रानी कमलापति, DRM ऑफिस, अलकापुरी और AIIMS सहित कुल 8 स्टेशन इस चरण में शामिल हैं। इसके बाद फोकस ऑरेंज लाइन के करोंद तक और ब्लू लाइन के भदभदा-रत्नागिरी खंड पर होगा।
7 साल का सफर: 2018 से 2025 तक
2018 में नींव पड़ी, 3 अक्टूबर 2023 को पहला ट्रायल रन हुआ जिसमें तत्कालीन CM शिवराज सिंह चौहान ने सफर किया। अब 2025 के अंत में सपना साकार होने जा रहा है। भोपाल मेट्रो मध्य भारत की तीसरी ऑपरेशनल मेट्रो बनेगी।







