Dec 4, 2025
शादी की बारात में अब दूल्हा नहीं, ‘पद्मावती’ है स्टार: 11 लाख में बुक, 2027 तक एक भी तारीख खाली नहीं!
इंदौर। शादी के सीजन में अब दूल्हा नहीं, उसकी सवारी करने वाली सफेद घोड़ी सोशल मीडिया की असली हीरो बन गई है। खासकर इंदौर की ‘पद्मावती’ जैसी रॉयल घोड़ियों की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि 2027 तक इनकी हर तारीख फुल बुक है। एक बारात के तीन घंटे के लिए किराया 51 हजार से लेकर 11 लाख रुपए तक जा रहा है। मेकअप, ज्वेलरी और सजावट में अलग से ढाई लाख तक खर्च हो रहे हैं। साउथ फिल्म स्टार्स से लेकर राजघरानों तक ये घोड़ियां पहुंच रही हैं।
सफेद घोड़ी क्यों बनी फर्स्ट चॉइस?
इंदौर से गांवों तक अब लगभग हर बारात में सिर्फ सफेद घोड़ी ही दिखती है। न कोई धार्मिक मान्यता, न वास्तु नियम – बस स्टेटस और सोशल मीडिया रील्स के लिए सफेद रंग सबसे हिट है। जैसे लोग गाड़ी में सफेद कलर पसंद करते हैं, वैसे ही दूल्हे की एंट्री अब सफेद घोड़ी पर ही चाहिए।
पद्मावती – देश की सबसे महंगी घोड़ी
इंदौर के सचिन राठौर की ‘पद्मावती’ इस समय देश की सबसे महंगी और डिमांडेड घोड़ी है। इसकी ऊंचाई करीब 5 फीट है। जनवरी 2026 में एक साउथ सुपरस्टार के भतीजे की शादी में 11 लाख रुपए में बुक हुई है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम अब्दुल के परिवार और जोधपुर राजघराने ने भी इसे बुक किया है। सचिन के पास सुखमणि, गजगामिनी, गणगौर जैसी टॉप घोड़ियां हैं जो मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और साउथ तक जा रही हैं।
प्रजनन नहीं, सिर्फ खूबसूरती मेंटेन
इंदौर के घोड़ी मालिकों का नियम है – इन खूबसूरत घोड़ियों का कभी प्रजनन नहीं कराया जाता। वजह साफ है – प्रेग्नेंसी से बॉडी शेप खराब हो जाता है और बारात में परफेक्ट लुक नहीं रहता। 14 साल तक इनकी खूबसूरती बरकरार रखी जाती है। उसके बाद भी मालिक उन्हें बेचते या छोड़ते नहीं, बल्कि आजीवन पेंशन देकर रखते हैं।
पुष्कर से आ रही नई ब्राइड्स
डिमांड इतनी बढ़ी कि हाल ही में 15 नई सफेद घोड़ियां मंगाई गईं, जिनमें 6 पुष्कर से आ चुकी हैं। एक 2 साल की घोड़ी 5 लाख में खरीदी गई है, जिसकी हाइट आगे 5 फीट तक होने की उम्मीद है।
अब बारात का असली हीरो दूल्हा नहीं, उसकी रॉयल सफेद घोड़ी बन गई है!







