Loading...
अभी-अभी:

CM शिवराज का कमल नाथ पर निशाना, कहा- अपनी आंखों के जाले साफ कर लीजिए

image

Jun 27, 2021

मध्यप्रदेश में कोविड टीकाकरण महाअभियान पर राजनीति जारी है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल ही में एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, मध्यप्रदेश के टीकाकरण अभियान को लेकर बड़ी धांधली सामने आ रही है, एक दिन 17 लाख टीके लगते हैं, जबकि उसके अगले और पिछले दिन कुछ साै टीके लगते हैं। सरकार को इस बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, क्योंकि यह करोड़ों लोगों के जीवन का सवाल है।

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1407574961875607553

कमलनाथ, कम से कम जनता को झूठ मत परोसिये : सीएम शिवराज
वहीं दूसरी तरफ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस पर पलटवार किया है। उनका कहना है कि, कोविड टीकाकरण महाअभियान सामाजिक अभियान है, इसमें सरकार के साथ ही सम्पूर्ण समाज जुटा हुआ है। कमलनाथ, कम से कम जनता को झूठ मत परोसिये, उत्साह कम मत कीजिये, मैंने तो आपको अभियान से जुड़ने के लिए धन्यवाद हेतु ट्वीट भी किया था लेकिन उन्हें गाली देने के सिवाय और कुछ सूझता ही नहीं!

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1408980518461345796

अपनी आंखों के जाले साफ कर लीजिए कमलनाथ 
सीएम शिवराज ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज कसा है। शिवराज सिंह सिंह चौहान ने ट्वीट किया है और लिखा है,कोरोना टीकाकरण में धांधली देखने वाले कमलनाथ, अपनी आंखों के जाले साफ कर लीजिए, हर दिन 10 लाख टीके लग रहे हैं। मध्यप्रदेश देश में अव्वल। शनिवार को हुए वैक्सीनेशन में मध्यप्रदेश में इंदौर फिर अव्वल रहा है। इंदौर में कुल 1 लाख 50 हजार 280 लोगों ने वैक्सीन लगवाई वही दूसरे नंबर पर राजधानी भोपाल रही है। राजधानी भोपाल में 45 हजार 694 लोगों को वैक्सीन लगाई गई जबलपुर, ग्वालियर व उज्जैन में वैक्सीनेशन का आंकड़ा ठीक रहा। मुझे यह बताते हुए हर्ष है कि प्रधानमंत्री के विज़न के साथ मध्यप्रदेश सशक्त कदम मिलाकर चल रहा है। कोविड टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत अब तक 45 लाख से भी अधिक डोज़ लगाए जा चुके हैं। वही कोविड टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाकर प्रदेश को कोरोना से सुरक्षा चक्र प्रदान करने हेतु प्रदेश के नागरिकों, स्वास्थ्य अधिकारियों कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों का आभार।