Jun 27, 2021
आए दिन मध्यप्रदेश में राजनैतिक हलचल होती रहती है। अब इन दिनों भी कांग्रेस लगातार BJP को अपने निशाने पर ले रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा है। बता दें कि, दिग्विजय सिंह अपने बयानों को लेकर हमेशा से चर्चा में रहते है। अब उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट कर कहा कि, मोदी सत्यानाशी हैं, इनकी कुंडली में है-जहां जाएंगे सत्यानाश ही करके आएंगे।
और करो मोदी-मोदी... देश का सत्यानाश करेगा मोदी
वैश्विक महामारी कोरोना के बीच बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जमकर जंग छिड़ी हुई है। ऐसे में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के बहाने ही पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, पेट्रोल-डीजल के भाव 100 रुपए से ऊपर हो गए हैं, रसोई गैस 900 से ऊपर है। मैंने पहले ही कहा था कि ये सत्यानाशी हैं, अंधभक्त हर-हर मोदी, घर-घर मोदी में लगे रहते हैं, और करो मोदी-मोदी। देश का सत्यानाश भी करेगा मोदी।
भाजपा ने मुझे देशद्रोही, तालिबानी, पाकिस्तानी कहा
इसी के साथ उन्होंने बीते दिनों सामने आए क्लब हाउस चैट के मामले में कहा, भाजपा ने फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर गलत तरीके से उस पूरे मामले को पेश करते हुए मुझे देशद्रोही, तालिबानी, पाकिस्तानी तक कहा है। इस मामले को कानूनी तौर पर परीक्षण करा लिया है। सोमवार को साइबर सेल में इनके खिलाफ शिकायत की जाएगी।