Oct 13, 2025
भोपाल में DSP के साले की मौत: नया वीडियो आया सामने, पुलिस की बर्बरता से अर्धनग्न दौड़ता दिखा उदित
संजय डोगरदिवे भोपाल : भोपाल में बीटेक छात्र उदित गायकी की पुलिस बर्बरता से मौत का मामला सुर्खियों में है। अब इस घटना से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उदित अर्धनग्न हालत में सड़क पर दौड़ते और पुलिसकर्मियों द्वारा उसका पीछा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एक कांस्टेबल उदित के पैर को जूते से कुचलता और दूसरा पुलिसकर्मी डंडे से प्रहार करता नजर आ रहा है। यह दिल दहलाने वाला दृश्य पुलिस की क्रूरता को उजागर करता है।
पुलिस की मारपीट और पोस्टमार्टम का खुलासा
घटना 9 अक्टूबर की रात भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र, इंद्रपुरी सी सेक्टर में हुई। उदित अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे रोका और डंडों से बुरी तरह पीटा। सीसीटीवी फुटेज में पुलिसकर्मी उदित पर लाठियां बरसाते दिखे। मारपीट के बाद उदित बेहोश हो गया और एम्स में उसे मृत घोषित किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पैंक्रियाज में रक्तस्राव और सूजन के कारण मौत की पुष्टि हुई, जो किसी कठोर प्रहार से हुई। इस मामले में कांस्टेबल संतोष बामनिया और सौरभ आर्य पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। यह घटना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाती है।