Oct 13, 2025
इंदौर में हिस्ट्रीशीटर आशीष पाल गिरफ्तार, लोगों को डराने के लिए करता था पेशाब, बनाता था वीडियो
कमलेश मोदी इंदौर: इंदौर के परदेशीपुरा में 35 साल के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर आशीष पाल को पुलिस ने करवा चौथ के दिन पत्नी से मिलने आए होने पर धर दबोचा। 40 से ज्यादा अपराधों में शामिल यह बदमाश चाकू और गोली से लोगों को धमकाता था। पुलिस को उसके मोबाइल से कई सनसनीखेज वीडियो मिले, जिनमें वह विरोधियों को डराने के लिए खुले में पेशाब करता और धमकी देता दिखा।
क्रूरता और अपराध का लंबा इतिहास
आशीष ने 39 चाकूबाजी और 7 जानलेवा हमलों सहित कई अपराध किए। वह सूरज और लखन जाट के गैंग का शूटर है और 2006 में नाबालिग रहते हुए जेल में गोली कांड कर चुका है। हाल ही में उसने एक महिला पर हमला करवाया और नाबालिगों को शराब-ड्रग्स के धंधे में शामिल किया। आशीष धार्मिक स्थलों में छिपकर पुलिस को चकमा देता था और तीन बार पुलिसकर्मियों को चाकू दिखाकर धमकाया। करवा चौथ पर घेराबंदी में पुलिस ने उसे और गैंग के चार अन्य बदमाशों—आदर्श तिवारी, राज वर्मा, राकेश रायकवार और नागेश वाघ—को गिरफ्तार किया। भागने के दौरान आशीष को चोटें भी आईं। पुलिस अब उसके गैंग और संरक्षकों की जांच कर रही है।