Jun 8, 2021
भोपाल । मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि भोपाल गुरुवार से अनलॉक हो जाएगा। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी दुकानें खुल जाएंगी और अब शनिवार को भी बाजार लगेगा लेकिन इसके लिए व्यापारियों को बाजार में अपने कर्मचारियों का 100 फीसदी वैक्सीनेशन कराना होगा। वैक्सीनेशन के लिए बुधवार से कैंप लगाए जाएंगें। मंत्री सारंग ने बताया कि यह निर्णय सोमवार को भोपाल स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम में व्यापारिक संगठनों के साथ हुई बैठक में लिया गया है।