Loading...
अभी-अभी:

अज्ञात हमलावरों ने हिंदूवादी नेता बंटू सनातनी पर चलाई गोली

Jun 8, 2021

यूपी के ललितपुर में बदमाशों ने हिंदूवादी नेता पर हमला बोल दिया। फायरिंग में हिन्‍दूवादी संगठन से जुड़े नेता गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। नेता ने खुद की जान को खतरा बताया है। पूरा मामला ललितपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां हिन्‍दूवादी नेता बंटू सनातनी अपने घर की छत पर टहल रहे थे इसी दौरान तीन अज्ञात हमलावरों ने उन पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। घटना में बंटू बुरी तरह घायल हो गए उन्‍हें तुरंत अस्‍पताल ले जाया गया, हालत गंभीर होने पर उन्‍हें झांसी रेफर कर दिया गया है।