Loading...
अभी-अभी:

बार्डर पर भाजपा.... हवा कायम रखने बड़ा मंथन, सघन ट्रेनिंग का प्लान

image

Dec 17, 2022

समीकरण साधने भाजपा की बड़ी रणनीतिक बैठक कटनी में

भोपाल। मप्र में विधानसभा चुनाव का रोडमैप बना रही सत्तारूढ़ भाजपा आज राजधानी से चार सौ किमी दूर कटनी में कुछ खास मामलों पर खास इरादों से चिंतन के लिये बैठी है। इसमें विधानसभा चुनाव के लिये 'रोडमैप में नये 'मुकाम जोड़ने के साथ ही विधानसभा में कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव की काट के जतन भी है। दरअसल कटनी को इसलिये भी चुना गया है क्योंकि यह विंध्य व महाकोशल का बार्डर कहलाता है। भाजपा की विषय में अपना दबदबा कायम रखने की फिक्र है तो महकोशल में वह कांग्रेस पर फिर भारी पड़ने की जुगत में है ताकि अगले चुनाव में नतीजे पक्ष में हो सकें। भाजपा सूत्रों का कहना है कि पार्टी अगले वर्ष होने वाले कार्यक्रमों की आज रूपरेखा तय कर रही है। इन कार्यक्रमों को विधानसभा चुनाव के नजरिये से डिजाइन किया जायेगा। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी के प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव शामिल हैं। ज्ञात हो कि इसके पहले भी पार्टी की भोपाल से दूर कोर ग्रुप की बैठकें हुई हैं।

आज की बैठक में सभी मोर्चा और संगठन के पदाधिकारियों को बुलाया गया है। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद भी मौजूद रहेंगे। इसमें मौजूदा वर्ष में हुए कार्यक्रमों और अभियानों की समीक्षा की जा रही है। दरअसल पार्टी संगठन के शीर्ष नेता मोर्चा संगठनों की कामकाज की गति और पैनापन बढ़ाने के लिये लगातार कह रहे हैं।

दिल्ली दे चुकी है निर्देश

बताया जाता है कि हाल ही में दिल्ली में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में हाइकमान द्वारा सुझाए गए बिंदुओं पर चर्चा के लिए विस्तारित पदाधिकारियों की एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई है। सूत्र बताते हैं कि गुजरात चुनाव के फौरन बाद प्रभारियों की बैठक में दिल्ली में पार्टी नेतृत्व ने सभी से ताजा हालातों की रिपोर्ट ली है और मप्र को यहां की परिस्थितियों के मुताबिक काम करने के लिये कुछ नये बिंदु दिये हैं। सूत्रों की मानें तो प्रदेश प्रभारी भी लगातार भाजपा के कार्यकर्ताओं की सक्रियता की जरूरत बताते आ रहे हैं।

अविश्वास प्रस्ताव से सतर्क, 11 मंत्री निशाने पर !

सूत्रों के मुताबिक भाजपा इस वक्त कांग्रेस द्वारा पेश किये गये अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस पर भी काफी सतर्क है। इस पर चर्चा अभी तय नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि कांग्रेस लगभग 11 मंत्रियों पर सख्त अविश्वास जताने वाली है। लिहाजा भाजपा सरकार पर संभावित हमलों से बचने की रणनीति तथा राहुल गांधी की मप्र में बारह दिन की यात्रा के प्रभाव पर भी चर्चा कर रही है। वहीं भाजपा कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी का कहना है कि हाल में हुए ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण वर्ग की भी समीक्षा के साथ ही निकाय जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण वर्ग की रूपरेखा पर चर्चा होगी।