Loading...
अभी-अभी:

प्रशासन के बगैर भाजपा का कोई काम नहीं होता: कमलनाथ

image

Jan 19, 2023

पूर्व सीएम नाथ ने आज कहा कि मुझे मप्र के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है कि वे सही फैसला करेंगे। बीजेपी को 18 साल का हिसाब देने के लिए विकास यात्रा निकालनी चाहिए। प्रशासन के बगैर इनका कोई कार्यक्रम नहीं हो सकता। भीड़ प्रशासन की, पैसा प्रशासन का और यात्रा प्रशासन की सबसे कहेंगे कि हर जिले में इतनी भीड़ लेकर आओ, इतनी बसें लेकर आओ, फिर दिखाएंगे कि इतनी पब्लिक थी, लेकिन ये सब जनता समझ चुकी है।

कमलनाथ बोले- समय-समय पर हमारे संगठन में बदलाव होते हैं। हमारे हर स्तर पर संगठन के चुनाव हुए थे। उन्होंने भी अपनी रिपोर्ट बनाई है। इस पर भी विचार किया जा रहा है। आज प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की बैठक ले रहा हूं। हमारे सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में एक्टिव हैं। भोपाल में भीड़ जमा करने से कोई फायदा नहीं।

प्रकोष्ठों को परख रहे नाथ

चुनावी वर्ष में मप्र कांग्रेस ने अपने संगठन में कसावट की कोशिशें तेज कर दी है। आज पार्टी दफ्तर में पीसीसी चीफ कमलनाथ महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, बाल कांग्रेस सहित सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की बैठक ले रहे हैं। वे सभी प्रकोष्ठ अध्यक्षों से संगठनों और प्रकोष्ठों के कामकाज की समीक्षा करेंगे।

आने वाले समय में जिलों में पदाधिकारियों के कामकाज की समीक्षा पर भी चर्चा होगी। निष्क्रिय पदाधिकारियों की संगठन से छुट ? टी भी हो सकती है। आज बैठक में बुलाए गए सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों, महामंत्रियों को अपने जिलों की लिस्ट लेकर आने के निर्देश दिए गए हैं। इस बैठक में संगठन द्वारा दिए गए कार्यक्रमों की परफॉरमेंस रिपोर्ट, प्रदेश और जिला पदाधिकारियों की परफॉरमेंस की भी समीक्षा की जाएगी। इस बैठक में कमलनाथ चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं को पार्टी के अहम पदों से मुक्त होने के लिए भी कह सकते हैं। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने इस बैठक से पहले ही एक जिलाध्यक्ष 3 प्रदेश सचिवों सहित कुल 23 पदाधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है।