Loading...
अभी-अभी:

बड़ी योजनाओं की समीक्षा व विधायकों से वन-टू-वन कर रहे शिवराज

image

Jan 19, 2023

यात्रा से पहले होमवर्क तेज, विधायकों को किया अलर्ट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भारत आठवें अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के उद्घाटन की तैयारियों की, समत्व भवन में आयोजित एक बैठक में समीक्षा की।

भोपाल। मप्र सरकार की विकास यात्रा के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जरूरी 'होमवर्क' में भी जुटे हैं। वे आज मप्र सरकार की बड़ी व महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। इसमें आधा दर्जन महकमों के अफसरों को बुलाया गया है। इसके अलावा वे आज फिर भाजपा विधायकों के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक करेंगें।

हालांकि विधायकों के साथ महीनेभर से वे लगातार समूहवार चर्चा कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो उन्होंने अपने फीडबैक व सर्वे के आधार पर विधायकों को उनकी मौजूदा स्थिति से अवगत भी कराया है, तथा अगले छह महीने में परफार्मेस सुधारने की हिदायत भी दी जा रही हैं।

दरअसल भाजपा ने आगामी विस चुनाव में सत्ताविरोधी किसी भी लहर का मुकाबला करने के लिये करीब सत्तर नये चेहरों को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी भी चला रखी है। ज्ञात हो कि आगामी 5 फरवरी से मप्र में विकास यात्रा की बीस दिन आयोजन किया जा रहा है। इसमें सरकार अपनी कामकाज का प्रचार करेगी तथा कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी होगा ।