Loading...
अभी-अभी:

अशोका गार्डन के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को कुचला

image

Jan 19, 2017

भोपाल। राजधानी के अशोका गार्डन क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रभात चौराहे पर बुधवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने रोड़ क्रास कर रहे युवक को कुचल दिया। हादसे के बाद ड्रायवर ट्रक छोड़ फरार हो गया। वहीं आस पास के लोगों ने क्लिनर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने को बताया कि मृतक के मोबाईल से उसकी पहचान अरुण सावले उम्र 30 वर्ष निवासी चांदबड़ के रुप में हुई है। पुलिस ने आगे बताया कि अरोपी ड्रायवर मौके से फरार है। पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज जाँच शुरु कर दी है।