Loading...
अभी-अभी:

सिंधिया की राज्यसभा सीट हो गई खाली , इन नेताओं के नाम पर विचार कर रही है बीजेपी

image

Jun 13, 2024

 गुना से सांसद निवार्चित होने के बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया की राज्यसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है. नियम के अनुसार कोई भी व्यक्ति एक ही सदन का सदस्य रह सकता है. जिसके चलते अब सिंधिया की सीट खाली हो गई है. ऐसे में सवाल अब यह आता है की उनकी जगह राज्यसभा में कौन लेने वाला है.  कई ऐसे नाम है जो इस वक्त खबरों में है.

चौकाने में माहीर है बीजेपी..

पीछले दिनों यह देखा गया है की बीजेपी ने कई ऐसे चौकाने वाले निर्णय लिए है जिससे हर कोई दंग था. जब मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बनने की बारी आई तब सब को लगा कि शिवराज सिंह चौहान ही प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं और मोहन यादव को मुख्यमंत्री बना दिया गया. इस निर्णय से हर कोई दंग रह गया था

 इन नामों की चर्चा तेज़

बात करे उन नामों की जो इस वक्त सबसे ज्यादा खबरों में है तो उनमें प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम प्रबल दावेदारों में माना जा रहा है. ऐसा इसिलिए भी माना जा रहा है क्योंकि पीछले दिनों नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी के जॉइनिंग ग्रुप के संयोजक बनकर कई कांग्रसी को बीजेपी में शामिल कराया था. पहले ऐसी भी खबरे बज़ार में रही की नरोत्तम मिश्रा को लोकसभा का टिकट देकर बीजेपी संसद भेज सकती है , पर जब नामों की सूची आई तब नरोत्तम का नाम नहीं था. ऐसे में अब माना जा रहा है की नरोत्तम मिश्रा को राज्यसभा की सीट मिल सकती है. हालांकी , 2023 विधानसभा का चुनाव वो दतिया से हार गये थे.

 बात करे एक और नाम की जो इस वक्त राज्यसभा में जाने को लेकर सुर्खियों में है तो वो है गुना के पूर्व सांसद केपी यादव. इनका नाम इसलिए चर्चा में क्योंकि इस बार इनका टिकट गुना लोकसभा से काटकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को दे दिया गया था. सिंधिया ने यहां रिकॉर्ड मतों से जीत भी हासिल कर ली है. ऐसे में माना जा रहा है की जिस केपी यादव का नाम 2019 के लोकसभा चुनाव में पूरे देश में चर्चा में आ गया था क्योंकि बीजेपी के टिकट से उन्होने  ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव हरा दिया था. सिंधिया उस वक्त कांग्रेस में थे. ऐसे में माना जा रहा है की अब केपी यादव को राज्यसभा में भेज कर पार्टी उन्हे भी संतुष्ट कर सकती है.

Report By:
Devashish Upadhyay.