Loading...
अभी-अभी:

जिला पंचायत अध्यक्ष का कांग्रेस पर निशाना कहा, साल भर बीत गया पर किसानों का कर्जामाफ नहीं हुआ..

image

Dec 28, 2019

विकास सिंह सोलंकी : प्रदेश सरकार लगातार मध्य प्रदेश की जनता को लुभावने सपने दिखाकर उन्हें ठग रही है। किसानों की कर्ज माफी से लेकर युवाओं को मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते पर रोक लगा रखी है जिससे आम जनता पुरी तरह त्रस्त हो चुकी है अब समय आ गया है कि इस कांग्रेस सरकार को सबक सिखाया जाए।

कांग्रेस सरकार में रूके विकास कार्य
पत्रकारों से चर्चा करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष कविता पाटीदार ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि साल भर बीत जाने के बाद भी अब तक किसानों के कर्ज माफ नहीं हुए हैं, जबकि सरकार बनने के बाद 200000 रूपये का कर्जा 10 दिन में माफ करने का वादा कांग्रेस ने किया था साथ ही बेरोजगारों को मिलने वाला 4000 रूपये बेरोजगारी भत्ता भी उन्हें नहीं मिल रहा है और तो और पंचायत को मिलने वाली विकास राशि भी 1 साल से नहीं मिली है जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले विकास कार्य पूरी तरह रुके हुए हैं।

किसानों को नहीं मिल पा रही पर्याप्त बिजली
यहां तक कि भाजपा के शासनकाल में किसानों को खेती के लिए बिजली प्रदान की जाती थी वह भी पर्याप्त किसानों को नहीं मिल पा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना की बात की जाए तो लगातार गरीबों को नए घर प्रदान की जा रहे हैं परंतु इसके विपरीत मुख्यमंत्री आवास योजना के मकानों का कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है जिसके कारण गरीबों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि यदि जल्द ही पंचायतों को मिलने वाली राशि उन्हें नहीं दी गई तो ग्रामीण क्षेत्रों में उग्र आंदोलन किए जाएंगे।