Dec 2, 2025
मोहन सरकार के 2 साल पूरे होने से पहले CM ने शुरू की बड़ी विभागीय समीक्षा, मंत्रियों से माँगा लेखा-जोखा
भोपाल। मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार के दो साल पूरे होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। इसके ठीक पहले मुख्यमंत्री ने सभी विभागों की गहन समीक्षा का बड़ा अभियान शुरू किया है। मंगलवार से खजुराहो तक लगातार चार दिनों में सभी मंत्रियों को अपने-अपने विभाग के दो साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश करना होगा और अगले तीन साल की कार्ययोजना भी बतानी होगी।
मंगलवार से भोपाल में शुरू हुई मैराथन समीक्षा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को विधानसभा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा, नर्मदा घाटी विकास, जल संसाधन और ऊर्जा विभागों की समीक्षा की। इसमें प्रहलाद पटेल, उदय प्रताप सिंह, तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर जैसे मंत्री मौजूद रहे।
बुधवार को वल्लभ भवन में 6 विभागों का नंबर
बुधवार को उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल (स्वास्थ्य), विश्वास सारंग (सहकारिता), निर्मला भूरिया (महिला-बाल विकास), कृष्णा गौर (पिछड़ा वर्ग), नारायण सिंह कुशवाहा (सामाजिक न्याय) और कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना सहित कई मंत्री अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे।
8-9 दिसंबर को खजुराहो में होगी बाकी विभागों की समीक्षा
8 दिसंबर को खजुराहो में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा (वाणिज्यिक कर), कैलाश विजयवर्गीय (नगरीय विकास), विजय शाह (जनजातीय कार्य) समेत कई मंत्री समीक्षा में शामिल होंगे। 9 दिसंबर को लोक निर्माण और पीएचई विभाग के बाद कैबिनेट की विशेष बैठक भी होगी।
मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि जनता से किए वादों की प्रगति और कमियों का पूरा हिसाब लिया जाएगा।







