Dec 2, 2025
VIT यूनिवर्सिटी को मप्र सरकार का अल्टीमेटम: 7 दिन में जवाब दो, वरना कार्रवाई पक्की
भोपाल/सीहोर। मध्य प्रदेश की VIT यूनिवर्सिटी में खराब खाना-पानी से छात्रों के बीमार पड़ने और बड़े स्तर पर हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद राज्य सरकार ने सख्त तेवर अपनाते हुए विश्वविद्यालय को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है। उच्च शिक्षा विभाग ने 7 दिन के अंदर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है, नहीं तो धारा 41(2) के तहत कड़ी कार्रवाई होगी।
जांच रिपोर्ट में खुलासे चौंकाने वाले
राज्य विश्वविद्यालय नियामक आयोग की तीन सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट ने कई गंभीर अनियमितताएं उजागर की हैं। रिपोर्ट के मुताबिक छात्रावासों में मेस का खाना और पीने का पानी बेहद घटिया स्तर का है, जिससे कई छात्र पीलिया की चपेट में आ गए। प्रबंधन ने बीमार छात्रों की संख्या और गंभीरता को छिपाने की कोशिश की। परिसर को “किले” की तरह चलाया जा रहा है जहां छात्र-कर्मचारियों की कोई सुनवाई नहीं होती।
25 नवंबर की रात भड़का था आंदोलन
खराब खाने-पानी से तंग आकर 25 नवंबर की रात करीब चार हजार छात्र सड़कों पर उतर आए। देखते ही देखते बसें, निजी गाड़ियां और एम्बुलेंस आग के हवाले कर दी गईं। परिसर में जमकर तोड़फोड़ हुई। स्थिति बेकाबू होने पर पांच थानों की पुलिस फोर्स को बुलाना पड़ा। छात्रों का आरोप है कि 100 से ज्यादा साथी अस्पताल में भर्ती हैं और कुछ की जान भी गई है। विरोध जताने पर सुरक्षा गार्डों ने मारपीट की।
देश के कोने-कोने से आए बच्चों वाले इस महंगे विश्वविद्यालय में सालाना फीस 7 से 10 लाख रुपये तक है। अब सरकार की सख्ती के बाद संस्थान के भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।







