Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश: CM मोहन यादव ने 3 लाख से अधिक किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 238 करोड़, कांग्रेस पर साधा निशाना

image

Nov 27, 2025

मध्यप्रदेश: CM मोहन यादव ने 3 लाख से अधिक किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 238 करोड़, कांग्रेस पर साधा निशाना

श्योपुर के बड़ौदा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक क्लिक से 3 लाख 5 हजार से ज्यादा प्रभावित किसानों के बैंक खातों में 238.78 करोड़ रुपये की राहत राशि अंतरित की। सबसे बड़ा हिस्सा श्योपुर जिले को मिला।

ओलावृष्टि-बारिश से प्रभावित किसानों को तुरंत राहत

प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने वाले श्योपुर, हरदा, विदिशा, नर्मदापुरम, धार और खंडवा जिलों के 2148 गांवों के 3,05,410 किसानों को यह मुआवजा मिला। श्योपुर के 10 हजार से अधिक धान किसानों को अकेले 100.83 करोड़ रुपये दिए गए। हरदा को सोयाबीन नुकसान पर 71.52 करोड़ और अन्य जिलों को भी करोड़ों की सहायता मिली।

कांग्रेस पर CM का तीखा प्रहार

मंच से मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कहा – “70 साल राज किया, लेकिन किसान के पसीने की कीमत नहीं समझी। चवन्नी भी नहीं दी। हम 16 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर दे रहे हैं।” पप्पू और पप्पू की मम्मी का जिक्र कर तंज कसा और भावांतर भुगतान पूरा करने का दावा किया।

किसान, जवान और सनातन की चिंता सिर्फ भाजपा को

सीएम ने कहा कि किसान सम्मान निधि कांग्रेस ने 70 साल में नहीं दी, मोदी जी ने दी और हमने दोगुनी कर दी। खेत से मंडी तक किसान का दर्द सिर्फ भाजपा समझती है। राम मंदिर और गोपाल कृष्ण का नाम लेने में कांग्रेस को बुखार आने का भी जिक्र किया।

श्योपुर में विकास कार्यों की झड़ी

कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज, आयुष अस्पताल, आदिवासी बालक आश्रम सहित कई परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास हुआ। बड़ौदा में बड़ा नाला, पुलिया, गीता भवन और चंद्रसागर पर्यटन स्थल के जीर्णोद्धार की घोषणा की। सीएम बोले – “श्योपुर बार-बार आऊंगा, चीता प्रोजेक्ट ने इसे विश्व मानचित्र पर ला दिया।”

Report By:
Monika