Loading...
अभी-अभी:

केरल CM पिनरई विजयन को बम से उड़ाने की धमकी, खुद को नन बताने वाली महिला पर FIR

image

Nov 27, 2025

केरल CM पिनरई विजयन को बम से उड़ाने की धमकी, खुद को नन बताने वाली महिला पर FIR

तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन को सोशल मीडिया पर बम से उड़ाने की खुली धमकी देने के मामले में कोच्चि की टीना जोस नामक महिला के खिलाफ साइबर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। खुद को नन बताने वाली टीना ने फेसबुक पर एक पोस्ट के कमेंट में लिखा था कि “राजीव गांधी जैसे अच्छे इंसान की हत्या करने वाली दुनिया CM को भी बम से उड़ा सकती है।” दिल्ली के एक वकील की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई।

धमकी भरे कमेंट से मचा हड़कंप

पिछले हफ्ते फेसबुक यूजर सेल्टन एल डीसूजा ने CM विजयन के चुनावी दौरे की पोस्ट डाली थी। इसी पर टीना जोस ने आपत्तिजनक कमेंट किया, जिसे धमकी के रूप में लिया गया। कमेंट वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।

बीएनएस की गंभीर धाराओं में केस

महिला पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 192 (दंगा भड़काने का उकसावा) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। साइबर सेल पोस्ट का IP एड्रेस ट्रेस कर रहा है और जल्द पूछताछ होगी।

धार्मिक संगठन ने हाथ खड़े कि

टीना जोस से जुड़े धार्मिक संगठन ने साफ किया कि उनकी सदस्यता 2009 में ही रद्द कर दी गई थी और धार्मिक वस्त्र पहनने पर भी रोक लगा दी गई थी। संगठन ने कहा कि उनका बयान पूरी तरह निजी है, हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं।

वकील भी हैं टीना जोस

जानकारी के अनुसार टीना ने कानून की डिग्री ली है और केरल हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में धार्मिक व्यक्ति के वकालत करने पर लगी पाबंदी को चुनौती देकर बार काउंसिल में नामांकन करवाया था।

Report By:
Monika