Jan 16, 2022
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वैक्सीनेशन अभियान के 1 साल पूरा होने पर भोपाल के जेपी अस्पताल पहुंचे। जहां पर उन्होंने फ्रंटलाइन वर्करों को प्रिकॉशन डोज लगाने की शुरुआत की। इस दौरान सीएम ने वेक्सीनेशन सेल्फी बोर्ड में जाकर सेल्फी ली।
16 जनवरी 2021 को शुरू हुआ टीकाकरण अभियान
उन्होंने उद्बोधन में कहा कि, आज का दिन इतिहास में हमारे लिए गौरव, गर्व और स्वाभिमान का दिन है। 16 जनवरी 2021 को हमारा टीकाकरण अभियान हुआ था। सीएम ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान के लिए वैज्ञानिक और हमारे विशेषज्ञों की अहम भूमिका रही है।
मध्यप्रदेश में 92 प्रतिशत लोगों को लगी वैक्सीन
सीएम शिवराज ने कहा कि, इससे पहले भी महामारी आई और उनकी वैक्सीन के लिए हमें दुनिया की तरफ देखना पड़ता था, परंतु इस बार हमारे ही देश में बनी वैक्सीन ने प्राणवायु का काम किया है। मार्च 2020 में बीमारी ने दस्तक दी, अप्रैल में पीएम ने वैक्सीन बनाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया था। वैक्सीन बनी और 16 जनवरी 2021 से लगना शुरू हो गई। अभी तक प्रदेश में 92 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।