Loading...
अभी-अभी:

उत्तराखंड : 40 नामों पर कांग्रेस में बनी सहमति, इस दिन आएगी पहली सूची

image

Jan 16, 2022

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में से लगभग 40 नाम कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में फाइल थे, मगर 30 सीटों पर मंजूरी नहीं बन पाई। केंद्रीय चुनाव समिति ने स्क्रीनिंग समिति को पुन: होमवर्क पूरा करने के पश्चात् अपनी रिपोर्ट देने को बोला है। ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस प्रत्याशियों का ऐलान तभी किया जाएगा, जब 70 विधानसभा सीटों पर मंजूरी बन जाएगी। 

40 सीटों पर बनी सहमति
वही केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में 40 सीटों पर तो सहमति बन गई, मगर अन्य 30 सीटों पर प्रभारी देवेंद्र यादव की तरफ से भेजे गए पर्यवेक्षकों तथा राज्य के नेताओं की रिपोर्ट अलग होने की वजह से केंद्रीय चुनाव समिति ने स्क्रीनिंग समिति को पुन: विचार मंथन करने के पश्चात् आखिरी लिस्ट तैयार करने को कहा है।

इस दिन आएगी कांग्रेस की पहली सूची
वहीं ऐसे में बताया जा रहा है कि अब कांग्रेस की प्रथम सूची ही सोमवार या मंगलवार तक आएगी। हालांकि यह भी चर्चा है कि जिन सीटों पर मंजूरी बन चुकी है, उनकी लिस्ट रविवार को ही जारी कर दी जाए। मीटिंग में इस बात पर भी चर्चा हुई कि बीजेपी कब तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है। रणनीतिक हिसाब से यह भी अहम है कि बीजेपी कब एवं किन उम्मीदवारों की सूची जारी करती है। ऐसे में कहा जा रहा है कि उम्मीदवारों की पहली सूची आने में ही अभी कुछ और समय लग सकता है। इससे पूर्व बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को निरंतर दो दिन कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की मैराथन बैठकों का दौर चला। मगर अब पुन: स्क्रीनिंग समिति की मीटिंग हो सकती है।