Feb 7, 2023
भोपाल। राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में आज विवाहित बेटे के रहते विवाहित बेटी को अनुकंपा नियुक्ति के मामले पर फैसला हो रहा है। हालांकि इसे 'अपवाद' बताया जा रहा है लेकिन माना यह भी जा रहा है कि इससे एक नया रास्ता खुल रहा है। आज मंत्रालय में कैबिनेट बैठक हो रही है। इसमें श्रद्धा मालवी पुत्री स्व. आरएस राठौर नियुक्ति का प्रस्ताव । यह अपनी तरह का का पहला मामला है, जिसमें बेटे के मध्यप्रदेश: रहते विवाहित बेटी को अनुकंपा नौकरी मिलेगी। अलबत्ता सामान्य प्रशासन विभाग साफ कर रहा है कि ये सिर्फ एक ही मामले में लागू होगा। बाकियों के लिए इस पर कोई नीति नहीं बनी है। हालांकि प्रदेश में ऐसी अनुकंपा नियुक्ति के 550 मामले लंबित हैं। राज्य सरकार यह नियुक्ति इंदौर हाई कोर्ट की बड़ी बेंच के आदेश पर करने जा रही है। कोर्ट ने साफ कहा है कि राज्य सरकार अनुकंपा नियुक्ति में लैंगिक भेदभाव नहीं कर सकती। ज्ञात हो कि मप्र में 29 सितंबर 2014 के अनुकंपा नियुक्ति के नियमों के मुताबिक पुत्र के जीवित रहते विवाहित पुत्री को नौकरी न देने का प्रावध कैबिनेट के विषय व विचारः कैबिनेट आज मप्र आईटी, आईटीईएस एवं ए प्रोत्साहन नीति 2016 को आगे बढाने पर भी मंजूरी दे रही है इसी तरह नर्सेस रजिस्ट्रेशन कॉसिल भोपाल में नए पदों को मंजूरी मिल सकती है। भारतीय किसान संघ को कोटग सुल्तानाबाद में 10 हजार वर्ग फीट भूमि देने, ट हाइकोर्ट जबलपुर के परीक्षा सेल के लिए 20 पदों को को अनुमति दी जाने, जीएडी के अंतर्गत मध्यप्रदेश कार्य गुणवत्ता परिषद सेल गठित करने व हुडको से लिए गए कर्ज 807 करोड़ रुपए में से शेष राशि का एकमुश्त भुगतान किए जाने के संबंध में भी कैबिनेट विचार कर रही है।
कमलनाथ से फिर मांगा जवाब
मुख्यमंत्री ने आज फिर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सवाल किया है- आपने कहा था कि किसानों के लिए नई सामाजिक सुरक्षा पेंशन की शुरुआत करेंगे, उसके अंतर्गत 1000 रुपए मासिक देंगे, बताओ किसको दिया..? शिवराज ने कहा- सच उजागर करने के लिये मैं अभी तक कमलनाथ जी से 10 सवाल पूछ चुका हूं एक का भी आज तक उत्तर नहीं मिला है..
लाड़लियों को 106 करोड़
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के तहत प्रदेश की बच्चियों को छात्रवृत्ति वितरित करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार चौहान तीन लाख 28 हजार 307 बच्चियों को 105 करोड़ 80 लाख रुपए की छात्रवृत्ति का वितरण करेंगे। ये कार्यक्रम स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा,11 और 12 में पढ़ने वाली बच्चियां लाभान्वित होंगी। फांसी की सजा का स्वागतः चौहान ने इंदौर के आजाद नगर में एक वर्ष की एक मासूम बच्ची की निर्मम हत्या के मामले में न्यायालय द्वारा अभियुक्त को आजीवन कारावास और फांसी दोहरी सजा दिए जाने के फैसले का स्वागत किया है।








