Nov 8, 2020
इंदौर में कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर बड़ी कार्रवाई की गई है। गोमटगिरि स्थित आश्रम पर नगर निगम अतिक्रमण की कार्रवाई करने पहुंचा। बता दें कि, कंप्यूटर बाबा ने 46 एकड़ गौशाला की जमीन पर कब्जा किया है। प्रशासcन ने दो महीने पहले बाबा को नोटिस भी दिया था।







