Apr 7, 2023
दंगे वाले बयान पर चले तीर
भोपाल, बयानों को लेकर सीएम शिवराज व पूर्व सीएम कमलनाथ के बीच तीखी जुबानी जंग जारी है। आज शिवराज ने कहा कि वोटों की भूख में आप (नाथ) इतने पागल हो गए कि मप्र को वैमनस्य की खाई में मप्र को झोंकना चाहते हैं। क्या आप कामना करते हैं कि दंगे भड़कें । इसके कुछ देर बाद कमलनाथ ने ट्वीट किया 'शिवराजजी कुछ दिन पहले आप मेरा अंत करना चाहते थे और आज आपने मुझे पागल कहा है।
पूरी दुनिया देख रही है कि मप्र का मुख्यमंत्री कैसी हरकतें कर रहा है? उसके भीतर की सारी सभ्यता, मर्यादा और संस्कार समाप्त हो चुके हैं। वह सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहा है। मुझे अपने अपमान की फिक्र नहीं है। दुख इस बात का है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर ऐसे कुंठित विचारों वाला व्यक्ति बैठा है।
जो मध्य प्रदेश शांति का टापू था और रहेगा। दरअसल, शिवराज ने कमलनाथ के दो दिन पूर्व रोजा इफ्तार में पर दिए बयान पर निशाना साधा था।