Apr 7, 2023
रेंस बिश्नोई गैंग से लगातार मिल रही धमकियों के बीच किसी का भाई किसी की जान एक्टर सलमान लॉ खान ने नई बुलेटप्रूफ कार खरीदी है। उन्होंने निसान कंपनी की सबसे महंगी गाड़ी निसान पेट्रोल अपने 'काफिले में जोड़ा है। फिलहाल ये गाड़ी इंडियन मार्केट में लॉन्च भी नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि सलमान खान की ओर से ये फैसला तमाम सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। कुछ दिन पहले ही सलमान खान को धमकी भरे ई- मेल मिले थे। इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था। इसके बाद से ही सलमान सफेद रंग की बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर की सवारी करते हैं।
सलमान खान ने गाड़ी को विदेश से इम्पोर्ट किया है। फिलहाल ये भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है। साउथ एशिया बाजारी में सबसे लोकप्रिय और महंगी गाड़ियों में से एक एसयूवी को माना जाता है। इस बुलेटप्रूफ गाड़ी की खासियत ही यही है कि ये सुरक्षा के नजरिए से काफी खास होती है।
भाईजान की नई सफेद गाड़ी का खुलासा तब हुआ जब वह हालिया एक कार्यक्रम में इस चमचमाती गाड़ी में पहुंचे। सलमान खान ने जिस लग्जरी गाड़ी को अपने काफिले में शामिल किया है वह भारत में लॉन्च भी नहीं हुई है। फिलहाल इस गाड़ी की कीमत क्या है इसे लेकर ज्यादा जानकारी भी नहीं आई है।
कारण यही है क्योंकि देश में ये उपलब्ध नहीं है। वैसे समझा जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसकी कीमत 80 लाख से 1 करोड़ रुपये के करीब होगी। हालांकि, सलमान की गाड़ी बुलेटप्रूफ है ऐसे में इसकी कीमत और अधिक होगी। सलमान खान हाल में एक कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान वह निसान एसयूवी में नजर आए तो उनके साथ कई अन्य गाड़ियां भी थी। एक्टर के साथ उनकी प्राइवेट सिक्योरिटी के अलावा मुंबई पुलिस के अधिकारी भी नजर आए। सलमान खान की इस ईद किसी का भाई किसी की जान रिलीज होने वाली है। इसके बाद वह यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की टाइगर 3 में नजर आएंगे।