Sep 3, 2016
भोपाल। छोटे तालाब के खटलापुरा घाट पर 15 वर्षीय लड़की के डूबने की घटना का मामला सामने आया है। डूबने की आशंका के चलते गोताखोरों ने करीब एक घंटे से अधिक समय तक लड़की की तलाश की। लेकिन सर्चिंग टीम को अब तक किशोरी का कोई पता नहीं चल पाया है। किशोरी जिंसी इलाके की रहने वाली है। पिता का नाम अब्दुल रफीक बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार परिजनों ने देर रात जहांगीराबाद थाने में किशोरी के लापता होने का मामला दर्ज कराया। आज सुबह परिजनों के द्वारा जब तलाश की जा रही थी तभी उनको किशोरी का दुपट्टा और चप्पल घाट के पास मिला। जिससे परिजनों को आशंका है कि शायद बच्ची तालाब कूद गई है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची जहांगीराबाद पुलिस और गोताखोरों द्वारा सर्चिंग की जा रही है। एक घंटे से अधिक समय के बाद भी सर्चिंग टीम को बच्ची का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।