Aug 23, 2022
ग्वालियर: पिछले कुछ दिनों से ग्वालियर में सोशल मीडिया (social media) पर कुछ लोग ऐसी आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट वायरल कर रहे थे जिसके कारण सामाजिक विद्वेष की भावना एक दूसरे के प्रति पैदा हो रही है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए ग्वालियर जिले में धारा 144 लागू कर दी है। अब भड़काऊ पोस्ट करने पर सम्बंधित व्यक्ति और उस ग्रुप के एडमिन पर कार्रवाई की जाएगी।
ग्वालियर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह (Gwalior Collector and DM Kaushlendra Vikram Singh) ने आज सोमवार को धारा 144 का आदेश जारी करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से देखने में आ रहा है कि ग्वालियर जिले(Gwalior News) में सामाजिक, धार्मिक, जातीय आदि मामलों में भड़काऊ पोस्ट लिखी अथवा वायरल, शेयर की जा रही है। जिसके कारण अनावश्यक आंदोलन, चक्काजाम, प्रदर्शन , आगजनी आदि की घटनाएं हो रही हैं।
ग्रुप के एडमिन होगें जिम्मेदार
ऐसा होने से सरकारी संपत्ति को नुकसान और जान माल को नुक्सान होता है। इसलिए अब यदि कोई ऐसा करता है तो सम्बंधित व्यक्ति और उस ग्रुप का एडमिन उत्तरदायी होगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने एसपी को इस आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी करने के बाद ग्वालियर में सोशल मीडिया से लेकर सडकों तक प्रीतम लोधी के खिलाफ समाज का गुस्सा फूटा था जिसके बाद कई जगह एफआईआर दर्ज की गई और फिर भाजपा ने प्रीतम लोधी को निष्कासित कर दिया, इसके बाद कुछ लोगों ने प्रीतम लोधी और लोधी समाज के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की जिससे गुस्साए ओबीसी महासभा ने शहर में प्रदर्शन किया और एसपी ऑफिस का घेराव कर एफआईआर की मांग की।
इस सबके बीच भगवान् कृष्ण पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी वीरेंद्र बिसोतिया नामक व्यक्ति ने की। फेसबुक पर जय भीम, जय संविधान लिखते हुए उसने कृष्ण के आचरण को नहीं अपनाने, उनकी पूजा की जगह अंबेडकर की पूजा का अनुरोध अपने समाज से किया था। बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद् सहित हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस थाने पर प्रदर्शन किया जिसके बाद विरदंर बिसोतिया नामक व्यक्ति के खिलाफ क्राइम ब्रांच थाने में एफआईआर दर्ज की गई।