Aug 23, 2022
बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद के बड़े बेटे मोहम्मद उमर ने आज यानी मंगलवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में सरेंडर कर दिया। स्पेशल सीबीआई कोर्ट की जज समृद्धि मित्र ने उमर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सीबीआई ने उमर की रिमांड अर्जी भी दाखिल कर ली है। अब मामले पर सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में 27 अगस्त को रिमांड अर्जी पर सुनवाई होगी। बता दें कि, मोहम्मद उमर पर लखनऊ के कारोबारी मोहित जायसवाल को अगवा कर मारपीट करने और रंगदारी करने के मामले में लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में शिकायत दर्ज थी। मामले में दोषी 4 साल से फरार चल रहा है।
क्या है पूरा मामला?
मोहम्मद उमर, माफिया अतीक अहमद का बड़ा बेटा है। लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल को अगवा कर देवरिया जेल में ले जाकर पीटने के आरोप में उसके खिलाफ 2018 में लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में FIR दर्ज की गई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर करीब छह महीने बाद कृष्णा नगर थाने में दर्ज एफआईआर को ही आधार बनाते हुए सीबीआई लखनऊ की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। इसमें अतीक के साथ ही उनके बेटे उमर, करीबी जफरुल्लाह, फारुख, जकी व गुलाम सरवर समेत 18 लोगों को नामजद किया गया।
CBI ने घोषित किया भगोड़ा
मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद से ही मोहम्मद उमर 4 साल से फरार चल रहा था। केस में जांच कर रही CBI ने मोहम्मद उमर को भगोड़ा घोषित कर दिया और उसके ऊपर दो लाख का इनाम रख दिया। हालांकि इसके बाद भी वो हाथ नहीं आया। अब उमर ने सीबीआई स्पेशल कोर्ट में सरेंडर किया है।
गौरतलब है कि मोहम्मद उमर, 24 वर्ष का है और नोएडा के एक प्राइवेट लॉ कॉलेज से वकालत की पढ़ाई कर रहा था। पिता की गिरफ्तारी के बाद लोगों में खौफ बनाए रखने के लिए उसने अपहरण, मारपीट, जैसे जुर्म को अंजाम दिया।