Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में 3100 शिक्षकों का जन उत्थान न्यास ने किया सम्मान

image

Sep 6, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा :  ग्वालियर में जिले के 3100 शिक्षकों का जन उत्थान न्यास के द्वारा किये गए सातवें शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान सम्मान किया गया। इस दौरान जन उत्थान न्यास के अध्यक्ष डॉ सतीश सिंह सिकरवार ने शिक्षकों को शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

शहर के मेला ग्राउंड में हजारों शिक्षकों की मौजूदगी में यह समारोह किया गया था जिसमें डॉक्टर सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान करके अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

शिक्षक का समाज और छात्र जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान है जिनके दिशा निर्देशन में छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और मैं भविष्य में अच्छे पदों पर आसीन होते हैं इससे पहले डॉक्टर सतीश सिंह सिकरवार को 40 हजार बहनों ने अपना भाई बनाया था उनके हाथों पर हजारों राखियां बांधी थी।