Oct 14, 2021
सुनील वर्मा : केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के जिला चिकित्सालय मुरार में 200 लीटर प्रति मिनिट क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट औऱ 20 बिस्तरीय आईसीयू का आज लोकार्पण किया। उनके द्वारा सीटी स्कैन मशीन की स्थापना के लिए भूमिपूजन भी किया। इस दौरान कांग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार ने ज्योतिरादित्य सिंधिया ओर उनके परिवार की तारीफ में जमकर कसीदें पढ़े हैं।
अब जेएएच से होगा मरीजों का दबाव कम
दरअसल अत्याधुनिक आईसीयू के बनने से जिला चिकित्सालय मुरार में गंभीर मरीजों का बेहतर इलाज किया जा सकेगा। यहाँ पर गहन चिकित्सा इकाई शुरू होने से ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल जेएएच से भी मरीजों का दबाव कम होगा। गहन चिकित्सा इकाई वार्ड में गंभीर मरीजों के इलाज के लिए 20 पलंग का इंतजाम किया गया है।
अब नहीं रहेगी ऑक्सीजन की कमी
वहीं ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना से जिला चिकित्सालय में अब ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रहेगी और निर्बाध रूप से जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी। प्लांट से प्रति मिनिट 200 लीटर यानी कि हर घण्टे 12 हज़ार लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। इसी तरह जिला चिकित्सालय में स्थापित होने जा रही आधुनिक सीटी स्कैन मशीन से खास तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बड़ा फायदा होगा। यहाँ पर सीटी स्कैन शुरू होने पर मरीजों को जाँच के लिए जेएएच या प्रायवेट सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं रहेगी।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि
बता दें कि, कार्यक्रम में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर,प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी, विधायक सतीश सिकरवार बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।