Loading...
अभी-अभी:

GWALIOR: NHM की संविदा परीक्षा का पेपर लीक मामले में आठ आरोपियों की गिरफ्तारी

image

Feb 10, 2023

NHM की संविदा परीक्षा का पेपर लीक मामला
दोनों पालियो के पेपर हुए थे लीक
एसपी अमित सांघी ने किया खुलासा
आरोपियों ने दोनों पालियों में लिए परीक्षार्थियों से पैसे
मामले में अब तक आठ आरोपियों की हो चुकी गिरफ्तारी

NHM की संविदा परीक्षा का पेपर लीक मामले में मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस को अहम सुराग लगे है। एसपी के मुताबिक, पेपर लीक करने वाली गैंग ने दूसरी पाली पेपर लीक करने से पहले सुबह की पाली का भी पेपर लीक किया था। जो परीक्षार्थियों ने उन्हें बताया है जिसके मुताबिक, आरोपियों ने जो पेपर परीक्षा से पहले मोबाइल पर सॉल्व कराया था वो सेम वैसा ही था। जबकि क्राइम ब्रांच पुलिस ने दूसरी पाली के पेपर में आरोपियों को पकड़ा था यानि की ये पूरी गैंग दोनों पालियों के पेपर लीक कर चुकी थी, साथ ही मोटी रकम ले चुकी थी पुलिस को रिमांड के दौरान आरोपी धनंजय पांडेय ने खुलासा किया है कि पुष्कर पांडेय इस धंधे का पुराना खिलाडी है, उसका कई राज्यों में नेटवर्क है। पेपर किसे देना है पुष्कर तय करता है। परीक्षा कराने वाली कंपनी में उसकी पैठ है।  ग्वालियर में पेपर के ज्यादा खरीदार मिल गए, इसलिए टीम को यहां भेजा था। 

इसके साथ ही पुलिस को रिमांड के दौरान आरोपी धनंजय पांडेय ने खुलासा किया पुष्कर पांडेय इस धंधे का पुराना खिलाडी है। उसका कई राज्यों में नेटवर्क है। पेपर किसे देना पुष्कर तय करता है। परीक्षा कराने वाली कंपनी में उसकी पैठ है। ग्वालियर में पेपर के ज्यादा खरीदार मिल गए इसलिए टीम को यहां भेजा था। गैंग मेंबर्स को एक परीक्षार्थी पर 15 हजार रू कमीशन मिलता है। गैंग के दो मुख्य आरोपी अभी फरार है।  जिनकी हरियाणा के सोनीपत, प्रयागराज ओर बिहार में आरोपियों की लोकेशन हुई वैरिफाई है। साथ ही एक आरोपी ने पूर्व में उत्तर प्रदेश की प्रतियोगिता वाली परीक्षा का पेपर लीक किया था। तो वहीं मध्य प्रदेश का एक आरोपी प्रतियोगिता परीक्षा में सॉल्वर के रूप में आरोपी रह चुका है। पुलिस को अंदेशा है, कि पकड़ी गैंग ने देश की ओर भी प्रतियोगिता वाली परीक्षाओं में पेपर लीक किए है। जिसकी जांच की जा रही है। आपको बता दें कि अब तक इस मामले में 8 आरोपी और 26 परीक्षार्थी पुलिस की हिरासत में है। गैंग के सरगना पुष्कर पांडे की तलाश में पुलिस उत्तर प्रदेश और मुंबई में भी रिकोर्ड पुलिस खखंला रही है। साथ ही पुलिस को ये भी पता चला है, कि पुष्कर पांडे ने रिक्रूटमेंट कंपनी स्ट्रेटेजिक अलायंस मैनेजमेंट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड (SAMS) के जरिए से पेपर लीक कराया था। कम्पनी से साढ़े तीन करोड़ की हुई थी ढील हुई थी।