Feb 10, 2023
रिटायर्ड सेना के जवानों के साथ धोखाधड़ी
निवेश के बदले में भारी मुनाफा देने का दिया लालच
कई रिटायर्ड सेना के जवानों ने किया था निवेश
जवानों ने थाने में की धोखाधड़ी की शिकायत
जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र में काम करने वाली एक चिटफंड कंपनी ने रिटायर्ड सेना के जवानों को निवेश के बदले में भारी मुनाफा देने का लालच देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है. सेना के रिटायर्ड जवान एसके रजक ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कर बताया कि नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के द्वारा उन्हें निवेश पर अच्छा ब्याज देने का भरोसा दिया गया था.
इस वजह से उन्होंने छत्तीस लाख रुपए कंपनी में निवेश किए थे. उनके साथ कुछ अन्य रिटायर्ड सेना के जवानों ने भी इस कंपनी में पैसे जमा किए. लेकिन कुछ महीनों तक कंपनी के द्वारा ब्याज के पैसे जाते रहे लेकिन जनवरी माह से कंपनी ने ब्याज की रकम देना बंद कर दिया. और कंपनी का दफ्तर और मोबाइल फोन भी बंद हो गए. कंपनी से किसी भी तरह का कांटेक्ट ना होने पर अब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. एडिशनल एसपी संजय अग्रवाल ने इस शिकायत के आधार पर पुलिस के साइबर सेल को पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है.